क्या आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं? तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब से व्हाट्सएप विंडोज वर्जन में 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं. पहले यह संख्या 8 थी. हालांकि अभी यह लाभ सभी को नहीं मिल रहा है. यह विकल्प केवल बीटा यूजर्स को मिलेगा, बाद में यह नया फीचर बाकी व्हाट्सएप यूजर्स तक पहुंच जाएगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, बीटा यूजर्स को एक मैसेज मिलेगा, जो उन्हें कॉलिंग के संबंध में जानकारी देगा. फिलहाल व्हाट्सएप वीडियो ऐप के जरिए यूजर्स 32 लोगों को ऑडियो कॉल और 8 लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं. नए अपडेट के बाद यूजर्स वीडियो कॉल में अधिकतम 32 लोगों को जोड़ सकते हैं.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि व्हाट्सएप ने लगभग हर महीने अपने विभिन्न फीचर्स को बदलना और नए फीचर्स को शामिल करना एक रूटीन बना लिया है. कुछ दिन पहले WhatsApp पर एक खास फीचर आया था जिसमें वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा दी गई थी.
Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से यात्रियों का पहला जत्था रवाना