मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp आउटेज का सामना कर रहा है. भारत में व्हाट्सएप यूजर्स न तो कोई मैसेज भेज पा रहे हैं ना ही रेसीव कर पा रहे हैं.
डाउनडेटेक्टर, वेबसाइट जो दुनिया भर में ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करती है, उसपर हज़ारों लोगों ने WhatsApp डाउन होने की शिकायत की है. स्टोरी लिखते वक्त 25 हज़ार से ज्यादा व्यक्तियों ने ऑनलाइन रिपोर्ट आउटेज को रिपोर्ट किया है.
इसके साथ ही लोग WhatsApp Web को भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. ट्विटर पर भी WhatsApp Down हैशटैग ट्रेंड करने लगा है और यूजर्स यहां पर अपने अनुभव को शेयर कर रहे हैं.
व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम जानते हैं कि कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप की सेवाएं बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. "