WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर से भेजे गए मैसेज को 15 मिनट की समय सीमा के अंदर एडिट किया जा सकेगा. मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले, दोनों ही यूजर्स को ये दिखाई देगा कि मैसेज को एडिट किया गया है.
ये भी देखें: Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान, सिर्फ Twitter Blue यूजर्स को मिलेगा ये फीचर !
बता दें इस फीचर से केवल मैसेज को ही एडिट किया जा सकेगा. मीडिया कैप्शन को इससे एडिट नहीं कर पाएंगे. उम्मीद है कि ये फीचर iOS यूजर्स जे लिए पहले जारी किया जायेगा, फिर इसे एंड्राइड यूजर्स के लिए भी एक्सपैंड किया जा सकता है.
इसके अलावा कंपनी वीडियो मैसेज फीचर पर भी काम कर रही है जिससे यूजर्स WhatsApp पर 60 सेकंड के वीडियो नोट्स भेज सकेंगे.
बता दें यह फीचर WhatsApp के मौजूदा वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर से अलग है, क्योंकि यूजर्स किसी भी प्राप्त वीडियो नोट को फॉरवर्ड या शेयर नहीं कर पाएंगे. हालांकि, WhatsApp यूजर्स को वीडियो नोट्स का स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति देगा.