गूगल इस बात की पूरी जानकारी रखता है कि आप कब-कहां जाते हैं. दरअसल, जब आप नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन पहली बार सेटअप करते हैं. तब आपको गूगल अकाउंट से लॉगिन करना पड़ता है और यहां से गूगल आपका डाटा जुटाना शुरू कर देता है. फोन में कई सेटिंग्स बाय-डिफॉल्ट इनेबल रहती हैं, जिनकी वजह से गूगल आप पर पल-पल नजर रखता है. हर एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल ऐप बाय-डिफॉल्ट इंस्टॉल्ड होती है. आपको इसमें जाने के बाद लोकेशन डाटा पर पूरा कंट्रोल मिलेगा और कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1. सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में गूगल ऐप ओपेन करें. यहां दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
2. स्क्रीन पर दिखने वाले मेन्यू में आपकी ईमेल ID के नीचे 'Google Account' लिखा नजर आएगा, इसपर टैप करें.
3. आपके नाम और प्रोफाइल फोटो के साथ अकाउंट से जुड़ी जानकारी दिखाई जाएगी, जिसमें सेआपको 'Data & Privacy' पर टैप करना है.
4. इस सेक्शन में नीचे स्क्रॉल करने पर 'Location History' विकल्प दिखेगा. इसपर टैप करने के बाद आपको 'Location History' ऑफ करने और मौजूदा History
मैनेज करनेका विकल्प मिलेगा.
5. आप 'Remove all visits' का चुनाव करते हुए सारा पिछला लोकेशन डाटा डिलीट कर सकेंगे.