जापान अपनी टेक्नोलॉजी के लिए हमेशा से ही काफी आगे रहा है और इस बार वहां की कंपनी ने हवा में उड़ने वाली बाइक का सपना सच कर दिखाया है. जापान की स्टार्टअप कंपनी AERWINS टेक्नोलॉजी ने ये कारनामा करके दिखाया है. ये बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 40 मिनट तक उड़ सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय रुपये के हिसाब से इस बाइक की कीमत 6 करोड़ तक की हो सकती है. इस बाइक का वजन करीब 300 किलो है और ये 100 किलो तक का वजन उठा सकती है.
हवा में उड़ने वाली बाइक का सपना हुआ सच
ये भी देखें: जल्द मिलेगी देश को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 310km
वहीं कंपनी ने साल 2022 में 200 बाइक बेचने का टारगेट रखा है, भारत में इस बाइक की बिक्री अभी नहीं होगी. हालांकि जापान में ये बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. वहीं अगर बात की जाए तो 2023 तक अमेरिका में इस बाइक की बिक्री शुरू हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि 2025 तक ये बाइक इंडिया के साथ साथ दुनिया के अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकेगी.
ये भी देखें: क्या होता है ई सिम? जानिये कैसे करता है काम