Xiaomi 12 Lite Launched: चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने अपना मच अवेटेड फोन 12 Lite आखिरकार ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. Xiaomi 12 Lite में कंपनी ने कई सुधार किए गए हैं. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, 4300 mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके डिजाइन को देखकर पता चलता है कि कंपनी ने इस पर काफी बारीकी से काम किया है. Xiaomi का ये नया फोन, इसके 11 Lite 5G NE वर्जन का ही अपडेट है. कंपनी ने हाल ही में फोन को लेकर नई वीडियो भी शेयर की है.
Xiaomi 12 Lite में 3 वैरिएंट-
Xiaomi 12 Lite तीन वैरिएंट में आता है. इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 31,700 रुपए सेट की गई है. जबकि 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 35,700 रुपए होगी. वहीं, इसके टॉप मॉडल में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन आता है. इसकी कीमत करीब 40,000 रुपए है.
ये भी पढ़ें| Elon Musk ने रद्द की Twitter डील, मस्क पर मुकदमे की तैयारी में ट्विटर
इंडिया में कब होगा लॉन्च?
Xiaomi दावा करती है कि फोन के कैमरा को वीडियो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जबकि इसके प्रोसेसर में गेमिंग का बखूबी ख्याल रखा गया है. यानी ये यूजर की हर जरूरत को पूरा कर सकता है. लेकिन अगर आप भारत में इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लगने वाली है. Xiaomi 12 Lite को अभी US और उसके साथ अन्य कई देशों में लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत में अभी इसने अवतार नहीं लिया है.