शाओमी इंडिया ने भारत में Xiaomi 12 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. Xiaomi 12 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है.
Xiaomi 12 Pro Price
Xiaomi 12 Pro के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 62,999 रुपये रखी गई है जबकि 12 GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है. बता दें लॉन्च ऑफर के तहत 4,000 रुपये की छूट मिल रही है और ICICI बैंक के कार्ड के साथ 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. स्मार्टफोन की सेल 2 मई से शुरू होगी.
Xiaomi 12 Pro Specifications
Xiaomi 12 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12GB तक रैम और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
अगर कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो Xiaomi 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 MP प्राइमरी कैमरा, 50 MP का पोट्रेट और 50 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है और 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है.