Xiaomi 12 Series स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च; जानिये क्या है फीचर्स?

Updated : Mar 16, 2022 13:29
|
Editorji News Desk

Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप Xiaomi 12 सीरीज के स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12 और Xiaomi 12X स्मार्टफोन शामिल हैं. फोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.

Xiaomi 12 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

अमेरिका में, Xiaomi 12 Pro की कीमत 8GB + 256GB के लिए $999 रखी गई है, जबकि Xiaomi 12 के 8GB + 128GB के लिए $749 चुकाने होंगे. दूसरी ओर Xiaomi 12X 8GB + 128GB की शुरुआती कीमत $ 649 रखी गई है.

बता दें, Xiaomi ने अब तक भारत में लॉन्च की तारीख, या भारतीय बाजार के लिए कीमत की कोई घोषणा नहीं की है.

ये भी देखें: Elon Musk ने दी पुतिन को दी दो-दो हाथ करने की चुनौती

Xiaomi 12 Pro Specs

Xiaomi 12 Pro स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.

स्मार्टफोन में 6.73-इंच QHD+ AMOLED LTPO पैनल मिलता है जो 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले में 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और 480Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. फोन में चार-स्पीकर साउंड सिस्टम भी है, जिसे हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया है.

पीछे की तरफ, Xiaomi 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य कैमरे के लिए 50MP Sony IMX707 सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है.

स्मार्टफोन 4,600mAh की बैटरी के साथ आता है जो 50W वायरलेस चार्जिंग, 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ये भी देखें: Telegram Update: टेलीग्राम ने पेश किये कई बेहतरीन फीचर्स, जानिए क्या है नया?

Xiaomi 12 Specs

Xiaomi 12 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, साथ में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है. इसमें 6.28-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन, 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन भी मिलता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है.

कैमरे की बात करें तो Xiaomi 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मुख्य कैमरे के लिए 50MP Sony IMX766 सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. Xiaomi का कहना है कि रियर कैमरा सेटअप में क्विक ऑटो-फोकस लॉकिंग के लिए साइबरफोकस तकनीक है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो की 67W वायर्ड, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है.

Xiaomi 12X Specs

Xiaomi 12X के फीचर्स Xiaomi 12 से ही मिलते जुलते है, जिसमें 6.28-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, 4,500mAh की बैटरी और एक समान 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है.

अंतर प्रोसेसर का है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.

Xiaomi 12 saleXiaomi 12 specsXiaomi 12Xiaomi 12 pro detailsXiaomi 12 pro cameraXiaomi 12 featuresXiaomi 12 pro batteryXiaomi 12 ProXiaomi 12 india launch

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!