Xiaomi Ms11 Electric Car: दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए मशहूर कंपनी Xiaomi, अब कार के बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है. लेकिन लॉन्च से पहले शाओमी की EV Car की डिजाइन लीक हो गई है. सोशल मीडिया पर कार का डिजाइन भी वायरल हो रहा है. जिसमें कार एक स्पोर्टी डिजाइन में नजर आ रही है, तस्वीर में इसका नाम MS11 बताया जा रहा है. डिजाइन की बात करें तो कार की हेडलाइट में 4 LED प्रोजेक्टर्स लगाए गए हैं. कंपनी ने इस कार को C-शेप सेगमेंट में उतारा है. वहीं इस नई कार की कीमत क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है.
वहीं शाओमी ने इलेक्ट्रिक कार डिजाइन को लीक करने के लिए मुआवजे और जुर्माने के रूप में बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड से 1 मिलियन युआन की मांग की है.
ये भी पढ़ें: यूरिन से भी पता लगेगा कि ब्रेन ट्यूमर है या नहीं, वैज्ञानिकों का दावा
बता दें, शाओमी ने 2021 में घोषणा की थी कि वो EV सेक्टर में आ रहा और कंपनी ने अगले 10 वर्षों में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है