Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च; 6GB रैम +1TB तक का स्टोरेज; जानिए कीमत और फीचर्स

Updated : Oct 27, 2023 14:23
|
Editorji News Desk

Xiaomi ने  फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, Xiaomi 14 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने  दो मॉडल शामिल किए  हैं: जो Xiaomi 14 और  Xiaomi 14 Pro हैं. ये दोनो वेरिएंट चीन में हुए इवेंट में शाओमी ने शोकेस किए. चलिए Xiaomi 14  सीरीज पर डिटेल में नजर डालें. 

Xiaomi 14 सीरीज कीमत

Xiaomi 14 की कीमत ₹45,999 से शुरू होगी है, जबकि Xiaomi 14 Pro की कीमत ₹56,999 से में मिलेंगे. दोनों फोन्स को भारत में नवंबर 2023 में उपलब्ध से कराया जाएगा. वहीं कंपनी ने भारत में Xiaomi 14 सीरीज के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है

दोनों स्मार्टफोन फोन वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. इन्हें क्लासिक ब्लैक, रॉक ब्लू, स्नो माउंटेन पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. 

Xiaomi 14 सीरीज स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi 14 एक 6.36-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. साथ ही 3000 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है . इसमें  IP68 रेटिंग दी गई है.  यह Qualcom Snapdragon 8 जनरल 3 चिपसेट द्वारा संचालित है और 8GB या 12GB रैम और 16 GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज उपलब्ध है. ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP का टेलीफोटो कैमरा है. वहीं फ्रंट कैमरा 32MP का है.

Xiaomi 14 Pro स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi 14 Pro एक 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इसमें भी 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है. 
इसे Qualcom Snapdragon 8 जनरल 3 चिपसेट से चलाया जाता है. वहीं 8GB, 12GB या 16GB रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसमें 50MP का प्राइमरी  कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा है. फ्रंट कैमरा 32MP का शामिल किया गया है. 
दोनों मॉडलों में Android 14 पर आधारित Xiaomi का नया HyperOS यूजर इंटरफेस है.वे 4,610mAh की बैटरी के साथ भी आते हैं जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

यह भी देखें; Lava Blaze 2 5G :नवंबर को होगा लॉन्च; जानिए फोन की कीमत औऱ स्पेसिफिकेशन

Xiaomi

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!