Xiaomi ने आज अलग-अलग कैटेगरी में दो नए प्रोडक्ट लॉन्च किये हैं. कंपनी ने अपने नए नोटबुक प्रो लैपटॉप के साथ Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज़ को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज़ की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती हैं, जबकि लैपटॉप की कीमत 69,999 रुपये रखी गयी है.
Xiaomi Notebook Pro: Specifications, Price & Availibility
Xiaomi Notebook Pro में 14-इंच की डिस्प्ले मिलता है जो 2.5K रेजोल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस लैपटॉप को एयरोस्पेस ग्रेड सीरीज 6 एल्युमिनियम द्वारा बिल्ट किया गया है.
ये भी देखें: इस दिन लॉन्च होगा Jio 5G; इन शहरों में मिलेगा एक्सेस
प्रोसेसर की बात करें तो यह 12th-generation Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें MX550 GPU भी दिया गया है, जो एक एंट्री-लेवल ग्राफिक्स कार्ड है. लैपटॉप में 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फ्रंट में 720p रेसोलुशन के साथ वेबकैम भी दिया गया है.
Xiaomi बॉक्स में एक 100W चार्जर भी दे रहा है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह लगभग 35 मिनट में बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.
ये भी देखें: Snapchat में आया ड्यूल कैमरा फीचर; जानिये कैसे करें इस्तेमाल
Xiaomi नोटबुक प्रो 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है, और यह 20 सितंबर को सेल के लिए उपलब्ध होगा. डिवाइस Amazon, Mi.com और अन्य स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है.
Xiaomi Smart TV X Series: Specifications, Price & Availibility
Xiaomi Smart TV X Series मेटल बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आती है। स्क्रीन 43 इंच से लेकर 55 इंच के साइज में उपलब्ध है और इनमे 4K रिज़ॉल्यूशन दिया गया है. इसके अलावा इसमें डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 और एचएलजी का सपोर्ट भी ऑफर किया गया है.
ये भी देखें: नेटफ्लिक्स के नए ऐड सपोर्टेड प्लान के प्राइस हुए लीक; जानिए क्या है नई कीमत
बता दें अनुभव को और बेहतरीन बनाने के लिए टेलीविजन में इन-हाउस इमेज-प्रोसेसिंग एल्गोरिदम, विविड पिक्चर इंजन (वीपीई) भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो के सपोर्ट के साथ 30W के स्पीकर भी दिए गए हैं.
Xiaomi Smart TV X Series Android TV 10 प्लेटफॉर्म पर आधारित PatchWall UI पर चलती है। इसमें 64-बिट क्वाड-कोर A55 चिपसेट मिलता है, जिसे 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसके अलावा Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.
Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज की रेंज 28,999 रुपये से शुरू होती है, जो 39,999 रुपये तक जाती है. नए टीवी को Mi.com, Flipkart और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है.