Xiaomi ने Pad 5 को हाल ही में लॉन्च किया था. अब खबर है की शाओमी इसके नेक्स्ट जनरेशन Xiaomi Pad 6 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो Xiaomi Pad 6 सीरीज में कंपनी कई मॉडल्स को पेश कर सकती है. टॉप एन्ड वैरिएंट में Snapdragon 8 Gen 1 SoC चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं अन्य मॉडल्स को MediaTek Dimensity 8100 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी देखें: WhatsApp बेच सकते हैं Mark Zuckerberg; जाने क्या है वजह
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि Pad 6 में 14 इंच की स्क्रीन मिलेगी. लोडेड स्पेक्स के साथ Xiaomi Pad 6 की टक्कर सैमसंग के Galaxy Tab S8 Ultra से हो सकती है. टैबलेट सीरीज में 9000 mAh की बैटरी मिलने का भी अनुमान है.
ये भी देखें: Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च; जानिए क्यों खास है ये स्मार्टफोन
इसके अलावा Pad 6 सीरीज में AMOLED को इस्तेमाल किया जा सकता है और रिफ्रेश रेट को 120 Hz से भी बढ़ाया जा सकता है.बता दें Xiaomi Pad 6 सीरीज को कुछ जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है. ये टैब सीरीज भारत में साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.-