ईडी ने शनिवार को की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शाओमी इंडिया चीन स्थित शाओमी ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. एजेंसी ने कहा कि फरवरी 2022 में चीनी फर्म द्वारा विदेश भेजे गए कथित अवैध ट्रांसफर ( alleged illegal remittances ) के संबंध में कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की गई थी. इसके बाद विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की संबंधित धाराओं के तहत खातों में जमा राशि की जब्ती की गई है.
ईडी ने बताया, 'कंपनी ने तीन विदेशी संस्थाओं को 5551.27 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा भेजी. रॉयल्टी के नाम पर इतनी बड़ी रकम चीन की संस्थाओं के निर्देश पर भेजे गए. अमेरिका की अन्य दो फर्म को भेजी गई राशि भी शाओमी समूह की कंपनी के फायदे के लिए ही थी, ये कंपनियां ऐसी थी जो शाओमी से जुड़ी नहीं थी.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शाओमी इंडिया ब्रांड नाम MI के तहत भारत में मोबाइल फोन का एक कारोबारी और डिस्ट्रिब्यूटर है. शाओमी इंडिया भारत में निर्माताओं से पूरी तरह से बने मोबाइल सेट और दूसरे प्रोडक्ट खरीदता है.वहीं, ईडी के इस एक्शन पर शाओमी का जवाब भी आया है. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि वह एक प्रतिबद्ध ब्रांड के रूप में भारत के लिए पूरी तरह समर्पित है. हमारे सभी संचालन भारतीय कानूनों और नियम का सख्ती से पालन करते हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: BHU में इफ्तार पार्टी पर बढ़ा बवाल! गंगाजल लेकर VC के घर पहुंचे कुछ छात्र