Yamaha RX 100 relaunch: आपको Yamaha RX 100 तो याद हो होगी. वो बाइक जिसने 80-90 के दशक में मोटरसाइकिल के मार्केट में अपना ऐसा सिक्का जमाया था. कि दो में से हर एक युवा के हाथ में Yamaha RX 100 ही नजर आती थी.
अपने जमाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार पिकअप के लिए ये बाइक खासी लोकप्रिय थी. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. कि आज भी इस बाइक का नाम सुनते ही लोग इसके किस्से और उससे जुड़ी अपनी यादें सुनाना शुरू कर देते हैं.
अब Yamaha RX 100 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, कंपनी (Yamaha moters) ने बताया है कि वो अपनी इस पोपुलर बाइक को कब रिलॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना (Eishin Chihana) ने बताया कि- 'भारत के लिए ये बाइक काफी खास है. इसका हल्का वजन, पावर, साउंड और स्टाइलिंग इसे पोपुलर बनाता रहा है. जब भारत में इस बाइक को लॉन्च किया गया था, तब ये टू-स्ट्रोक इंजन वाली बाइक थी. अब चार स्ट्रोक वाले इंजन के लिए इसमें कम से कम 200 सीसी के इंजन का इस्तेमाल करना होगा. इसीलिए जब तक हम उसी हिसाब से बाइक बनाने के इरादे में कन्फर्म नहीं हो जाते. तब तक इसे रिलॉन्च नहीं किया जा सकता.'
यहां भी क्लिक करें: Google Sheet: गूगल शीट बनाएं चंद सेकेंडों में...यकीन नहीं तो देख लीजिए AI का करिश्मा
हालांकि कंपनी ने ये बिलकुल नहीं कहा है कि इस बाइक को कभी भी रिलॉन्च नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक पर काम चल रहा है और भविष्य में एक नई Yamaha RX बाइक मार्केट में होगी.
Yamaha RX 100 क्यों थी खास ?
यमाहा RX 100 को कंपनी ने साल 1985 में लॉन्च किया था. उस वक्त ये बाइक वजन में हल्की थी और स्टाइलिश भी. सिनेमा में भी इस बाइक को गजब ढंग से दिखाया गया था. इसे बाइक्स में हरफनमौला बाइक के तौर पर जाना जाने लगा था. खास कर इसका साउंड लोगों को काफी एक्साइट करता था. 103 किलोग्राम की ये बाइक 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती थी. इतना ही नहीं पिक-अप के मामले में उस दौर में इस बाइक का दूसरा किसी बाइक से मुकाबला नहीं था. कंपनी ने इसे साल 1996 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था.