WhatsApp Stickers: वॉट्सऐप पर किसी को बर्थडे या फिर त्यौहारों के दिन खास तरीके से बधाई देने के लिए हम सभी लोग स्टिकर का यूज करते हैं. पहले स्टिकर का यूज करने के लिए आपको स्टिकर पैक डाउनलोड करना होता था. इसके अलावा दूसरे लोग जो स्टिकर भेजते हैं, उसको फेवरेट लिस्ट करना होता था.
अब वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, जल्द ही आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के मनपसंद स्टिकर बना सकेंगे. हालांकि ये नया फीचर अभी iOS यूजर्स को ऑप्शन के तौर पर दिया जायेगा. इसके साथ ही कपंनी 'Create your Own' नाम का नया ऑप्शन भी दे सकती है, जिसमें यूजर्स फोन में रखी फोटो से स्टिकर बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Robot: टेस्ला फैक्ट्री में रोबोट ने इंजीनियर पर किया जानलेवा हमला- रिपोर्ट
आपको बता दें कि ये अपडेट कंपनी ने iOS बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया है. जल्द ये अपडेट एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स को भी मिल सकता है.