दुनिया के सबसे रईस शख्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter (social media platform twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं...जी हां इतने बड़ी शख्सियत के बारे में हम यूं ही ऐसा नहीं कह रहे...ताजा खबर ये है कि भारत में यदि आप Twitter पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) धारी हैं तो आपको इसके लिए 719 रुपये यानी 8.91 डॉलर हर महीने खर्च करने होंगे.
आईफोन यूजर्स (iphone users) को इसका प्रॉम्प्ट भी दिखने लगा है. जबकि पहले खबर आई थी कि इसके लिए करीब 650 रुपये चुकाने होंगे. मस्क के सितम का आलम ये है कि भारतीयों को Blue Tick के मोर्चे पर अमेरिकियों से ज्यादा कीमत चुकानी होगी. बता दें कि अमेरिका में इसकी कीमत 8 डॉलर ही है.
वादाखिलाफी किया है मस्क ने
दरअसल मस्क ने ट्विटर ब्लू की कीमत 8 डॉलर तय करते वक्त वादा किया था कि अलग-अलग देशों में इसकी कीमत में बदलाव किए जा सकते हैं और यह कीमत उस देश की परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) पर आधारित होगी. यानी कि कीमत इस आधार पर तय होगी कि किस देश के यूजर्स में कितना खर्च करने की क्षमता है. PPP के आधार पर भारत में कीमत ग्लोबल मार्केट के मुकाबले कम होनी चाहिए थी और इसके 185 रुपये प्रतिमाह के लगभग होने की बात सामने आई थी.
इस बदलाव से नाखुश हैं ढेरों भारतीय यूजर्स
कई यूजर्स ने भारत में ट्विटर ब्लू के लिए तय की गई कीमत को लेकर नाराजगी और नाखुशी जाहिर की। हालांकि, नया प्रॉम्प्ट सभी यूजर्स को नहीं दिख रहा है और भारत में ट्विटर ब्लू का वाइड रोलआउट होना बाकी है. संभव है कि कंपनी यूजर्स की शिकायतों के बाद इस कीमत में बदलाव करे और ट्विटर ब्लू टिक लेना 719 रुपये के मुकाबले सस्ता किया जाए. फिलहाल इसपर ट्विटर इंडिया ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है.