12 अप्रैल की आधी रात से लोग यूट्यूब (YouTube) सर्विसेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. दरअसल यूट्यूब की सभी सर्विसेज लगभग 5 घंटे के लिए डाउन हो गयी थी. हालांकि 13 अप्रैल को 5 बजे के आस पास सर्विसेज सामान्य रूप से चलना शुरू हो गई है. इसकी जानकारी यूट्यूब ने ट्वीट (Tweet) करके दी है.
Downdetector पर दस हज़ार कम्प्लेंट्स
डाउनडिटेक्टर (Downdetector) की रिपोर्ट के अनुसार 48 फीसदी यूजर्स को एप (App) के साथ, 42 फीसदी यूजर्स को वेबसाइट के साथ और 10 फीसदी यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत आ रही थी. डाउनडिटेक्टर पर 10,000 यूजर्स ने यूट्यूब के डाउन होने की शिकायत की है. बता दें यूट्यूब के डाउन होने के कारन का अभी पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें: Apple iPhone 13 भारत में हो सकता है सस्ता; जानिए क्या है वजह
YouTube के डाउन होते ही दुनिया भर के लोग परेशान हो गए और सोशल मीडिया (social media) पर इसकी शिकायत भी की.
पहले भी होते रहें है आउटेज
ये पहली बार नहीं है जब लोगों को ऐसे आउटेज का सामना करना पड़ा हो. कुछ दिन पहले ही गूगल मैप्स की सर्विसेज ठप पड़ गयी थी. जिसके कारण लोगों को नेविगेशन को लेकर बहुत परेशानी हुई. इससे मैप्स पर आधारित बिज़नेस जैसे Uber, Zomato और Swiggy की सेवाएं भी ठप पड़ गई थी.