YouTube Premium News : YouTube अब 4K वीडियो को प्रीमियम की कैटेगरी में नहीं ला रहा. इसका मतलब है कि 4K वीडियो देखने के लिए अब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रुरत नहीं होगी. YouTube ने अपने एक आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी.
ये भी देखें: iPhone 14 सीरीज में आई सिम कार्ड की समस्या; यूजर्स हुए परेशान
बता दें इससे पहले YouTube ने इसकी टेस्टिंग शुरू की थी जिसमे 4K स्ट्रीमिंग को प्रीमियम कैटेगरी में शिफ्ट कर दिया गया था. इसपर लोगों ने काफी नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी.
इससे पहले YouTube के रेवेन्यू में कमी देखने को भी मिली थी जिसके चलते ये कयास भी लगाए जा रहे थे कि यूट्यूब अपना रेवेन्यू बढ़ने के लिए प्रीमियम सर्विस लोगों पर थोप रहा है. इन सभी ख़बरों के बाद अब YouTube ने भी इसे ऑफिशियली ड्राप कर दिया है. अब नॉन प्रीमियम यूजर्स भी बिना कोई चार्ज दिए 4K वीडियो देखते रह सकेंगे.
ये भी देखें: 5G के नाम पर स्कैमर्स उड़ा रहे लोगों की मेहनत की कमाई; आप भी ना करें ये गलती
ऐसा पहली बार नहीं है जब यूट्यूब ने कोई टेस्टिंग को बंद किया हो या फीचर को वापस लिया हो. ऐसे ही पहले डिस लाइक बटन के साथ देखने को मिला था. इससे ये ज़रूर समझा जा सकता है कि हो सकता है की भविष्य में 4K स्ट्रीमिंग को प्रीमियम कैटेगरी के लिए रिज़र्व कर दिया जाए.