ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने यूट्यूब को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार इंडियन YouTube क्रिएटर्स ने 2020 की जीडीपी में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान किया था.
भारत में YouTube पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनलों की संख्या 40,000 पहुँच गयी है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है.
भारत में, 80% से अधिक क्रिएटिव व्यावसायियों ने कहा कि YouTube का उनके बिज़नेस गोल्स पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. यूट्यूब पर कंटेंट का मॉनेटाइज़शन करने के 8 अलग-अलग तरीके मौजूद है. रिपोर्ट के अनुसार, YouTube क्रिएटर्स जिनका रेवेन्यू 6 डिजिट्स से अधिक है उनकी भी संख्या में 60% से अधिक की वृद्धि हुई है.