पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर जल्द ही ज्यादा एड्स देखने को मिल सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार YouTube पर वीडियो शुरू होने से पहले यूजर्स को 5 अनस्किपेबल एड्स देखने को मिलेंगे. इस नए ऐड फॉर्मेट को लेकर कंपनी टेस्टिंग भी कर रही है.
ये भी देखें: Nokia 5710 XpressAudio: इनबिल्ट ईयरबड्स के साथ नोकिया यह फ़ोन हुआ लॉन्च; जानिये खासियत
शुरुआत में YouTube फ्री था. कुछ समय बाद सिर्फ कुछ ही वीडियोज़ में ऐड्स आती थी. अब आलम यह है की हर वीडियो में ऐड्स देखने पड़ते हैं और ज्यादातर वीडियो में बिना स्किप वाले एड्स आने शुरू हो गए हैं.
ये भी देखें: WhatsApp ला रहा बड़ा अपडेट; चैट सर्च करना हो जायेगा आसान
रिपोर्ट के मुताबिक YouTube यूजर्स इस 5 अनस्किपेबल एड्स से काफी ज्यादा नाराज हैं. जिन यूजर्स को ये पायलट टेस्ट के दौरान देखने को मिला उन्होंने अपनी नारजगी Twitter और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की है. बता दें प्रीमियम यूजर्स एड-फ्री एक्सपीरिएंस लेते रह सकेंगे. यह सिर्फ नॉन प्रीमियम यूजर्स यानि सामान्य यूजर्स के लिए ही होगा.