YouTube ने अपना नया 'यूनीक हैंडल' फीचर लॉन्च किया है, जिससे सभी यूजर्स के पास एक यूनिक हैंडल आईडी होगा. इसका इस्तेमाल उन्हें ढूंढने या पहचानने के लिए किया जा सकेगा. यह हैंडल वैसा ही होगा जैसा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर होते हैं.
इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स अपने पसंदीदा YouTube क्रिएटर्स को अपने पोस्ट में टैग कर सकेंगे. यदि एक ही नाम से बहुत से चैनल है तो यूनिक हैंडल से चैनल और क्रिएटर को खोजना आसान हो जायेगा.
बता दें सभी को एक साथ YouTube हैंडल का एक्सेस नहीं मिलेगा. इस सप्ताह से YouTube हैंडल को प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट किया जाएगा. इसका मतलब यह भी है इसमें बड़े क्रिएटर्स को प्राथमिकता दी जाएगी. यदि आपके चैनल का नाम किसी अन्य बड़े चैनल से मिलता जुलता है, तो संभावना है कि दूसरे निर्माता को पहले हैंडल चुनने का मौका मिलेगा.
YouTube का यह भी कहना है कि जो क्रिएटर यूनिक हैंडल फीचर के लिए योग्य हो जाते हैं, उन्हें एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा ताकि वे अपना हैंडल चुन सकें. हालांकि कि यह अभी साफ़ नहीं है कि चैनल में एक बार हैंडल सेट करने के बाद आप इसे बदल पाएंगे या नहीं. इसलिए इसका चुनाव सोच समझकर करने की ज़रूरत है.