YouTube Premium News : यूट्यूब पर 4K (2160p) वीडियोज देखने के लिए प्रीमियम मेम्बरशिप लेनी पड़ सकती है. खबर है कि 4K वीडियोज को यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए सीमित किया जा रहा है. जिसका मतलब है कि अगर आप 4K रेसोलुशन में वीडियो को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रीमियम मेम्बरशिप को खरीदना पड़ेगा.
ये भी देखें: 5G बदलने वाली है आपकी दुनिया, 7 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी Full HD फिल्म
दरअसल, एक रेडिट पोस्ट में सामने आया है जिसमे दावा किया गया है कि यूट्यूब 4K (2160p) वीडियो प्लेबैक की टेस्टिंग अपने प्रीमियम प्लान के साथ कर रहा है. इसके साथ ही स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं जिसमे 4K (2160p) रेसोलुशन के सामने प्रीमियम टैग देखा जा सकता है.
इससे पहले यूट्यूब के 6 और 11 ऐड्स की टेस्टिंग की बात सामने आई थी. इससे ये ज़रूर लगता है कि यूट्यूब चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर शिफ्ट हो जाएँ. भारत में, प्रीमियम मेम्बरशिप की कीमत 129 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. तीन महीने के लिए इसकी कीमत 399 रुपये और साल भर के लिए 1290 रुपये है.
ये भी देखें: WhatsApp यूजर्स भूल कर भी न करें ये गलती; सरकार ने जारी की एडवाइजरी
यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से यूजर्स ऐड-फ्री वीडियोज देख सकते हैं साथ ही इससे बैकग्राउंड में वीजियोज प्ले करने का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसके अलावा इस मेम्बरशिप में फ्री यूट्यूब प्रीमियम म्यूजिक और यूट्यूब वीडियोज को ऑफलाइन सेव करने का ऑप्शन भी मिल जाता है.