YouTube Channel के जरिए वीडियो बनाने वालों के लिए खुशखबरी है.वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए अब 500 सब्सक्राइबर्स होने के बाद ही कमाई करने का रास्ता खुल जाएगा. अब चाहें आप YouTube पर नए खिलाड़ी हो या फिर पुराने, आपके लिए यूट्यूब पर पैसा कमाने का तरीका अब बेहद आसान होने वाला है.
दरअसल यूट्यूब ने अब मोनेटाइजेशन के प्रॉसेस को आसान बना दिया है. यूट्यूब की नई पॉलिसी के मुताबिक अब केवल पिछले 90 दिनों में 3 ही वीडियो डालने पर आप पैसा कमा सकते हैं.
इसके साथ ही एक साल में 3000 वॉचिंग के घंटे या फिर 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू के साथ भी आप YouTube से कमाई कर सकते हैं.
यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि YouTube Partner Program (YPP) के साथ वो पार्टनरशिप कर रहा है.ताकि क्रिएटर्स की यूट्यूब पर पैसा कमाने में मदद कर सके.
आपको बता दें कि ये नया YouTube Partner Program सबसे पहले US, UK, Canada, Taiwan और South Korea में रोलआउट कर रहा है.और इसके बाद इस प्रोसेस को पूरी दुनिया में उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इस नए मोनेटाइजेशन के प्रॉसेस में जो लोग एलिजिबल हैं,वो YPP के लिए अप्लाई कर सकते हैं.500 सब्सक्राइबर्स की रीच क्रॉस करने या 90 दिनों के अंदर 3 पब्लिक अपलोड्स करने पर ये फैसिलिटी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
साथ ही 3000 से ज्यादा लोगों के वीडियोज को देखने या फिर Shorts में 90 दिनों के अंदर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आने पर पार्टनर्स फैन फंडिंग के लिए मेंबरशिप, सूपर चैट, सूपर स्टीकर्स, सूपर थैंक्स जैसे चैनल के एक्सेस को अनलॉक कर देंगे.
ताकि यूट्यूब शॉपिंग के जरिए यूजर्स अपने ही प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके.