गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से करीब 56 लाख वीडियोज को हटा दिया है. इनमे से करीब एक तिहाई वीडियोस भारत के हैं. ये जानकारी यूट्यूब ने तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर महीने की रिपोर्ट में दी है. इस सभी वीडियोस को सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते हटाया गया है.
ये भी देखें: Twitter Blue Relaunch में इस वजह से हो सकती है देरी; सामने आई ये बड़ी वजह
कंपनी ने रिपोर्ट में बताय है कि ऑटोमेटेड सिस्टम द्वारा पकड़े गए वीडियोज में से 36 प्रतिशत को तत्काल हटा दिया गया है. कपनी के अनुसार इन वीडियोस पर एक भी व्यूज नहीं था. वहीं 31 प्रतिशत वीडियो पर 1 से 10 के बीच में व्यूज मिले थे. इसके अलावा गाइडलाइन्स के उल्लंघन के चलते करीब 73.7 करोड़ कमेंट्स को भी प्लेटफार्म से रिमूव कर दिया गया है.
ये भी देखें: इस तरह हैकर्स आपका स्मार्टफोन हैक कर लेते हैं, ऐसे करें चेक !
दुनिया भर में जुलाई से सितंबर महीने के बीच कंपनी ने 50 लाख यूट्यूब चैनल्स को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है. इनमें से अधिकतर को कंपनी ने स्पैम पालिसी के तहत हटाया है. बता दें कि 33 महीने से भारत यूट्यूब से वीडियो हटाए जाने वाले देशों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में भारत के साथ इंडोनेशिया, अमेरिका, ब्राजील और रूस ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है.