घर पर केबल या DTH पर टीवी चैनल देखने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. यूट्यूब जल्द अपने यूजर को प्लेटफार्म पर ऐसी सर्विस देने जा रहा है जिसके माध्यम से यूजर्स फ्री में अपने पसंदीदा टीवी शो, टीवी चैनल्स और फ्लिमें यूट्यूब पर ही देख सकेंगे.
आसान भाषा में बताएं तो अब टीवी में केबल या DTH कनेक्शन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. सभी टीवी चैनल यूट्यूब पर ही उपलब्ध होंगे.
ये भी देखें: Scam Alert: गूगल पर सर्च करते हैं कस्टमर केयर नंबर तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं स्कैम का शिकार !
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूट्यूब अभी इस नई स्ट्रीमिंग सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है. नई एड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग सर्विस फ्री तो ज़रूर होगी लेकिन लोगों को यहां पर ऐड देखने पड़ेंगे.
बता दें, कि यूट्यूब ने हाल ही में प्लेटफॉर्म के इंटरफेस में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद यूजर्स अब वीडियो को जूम कर सकते हैं. साथ ही एम्बिट लाइट का फीचर भी जोड़ दिया है. इसके अलावा टाइम लाइन में लैंडस्केप वीडियोस के अलावा अब शॉर्ट्स वीडियो को भी देखा जा सकता है.
ये भी देखें: Apple ने नए M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ नया मैकबुक प्रो और मैक मिनी किया लॉन्च