अगर आप भी अपने स्मार्ट टीवी में YouTube Shorts नहीं देख पा रहे थे तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. यूट्यूब ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि लोग अब अपने स्मार्ट टीवी पर भी YouTube Shorts के वीडियो देख सकेंगे. इसके लिए गूगल ने गलोबल अपडेट जारी कर दिया है. यूजर्स अब YouTube smart TV एप को अपडेट करने के बाद वर्टिकल स्टाइल में वीडियो को देख सकेंगे.
ये भी देखें: Twitter Blue in India: भारत में जल्द लॉन्च होगा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन; इतनी हो सकती है कीमत
बता दें गूगल ने टीवी के लिए YouTube Shorts को ऑप्टिमाइज किया है. लेकिन टीवी पर फ़ीड ऑटो-प्ले नहीं होगी यूजर्स को इसे मैन्युअली स्क्रॉल करना पड़ेगा. ऐसा करने के लिए यूजर्स रिमोट की सहायता ले सकते हैं. इसके अलावा यह अपडेट केवल 2019 या इससे बाद के स्मार्ट टीवी के लिए होगा.
ये भी देखें: इन 4 डेटा चोरी करने वाले ऐप्स को फ़ौरन करें डिलीट, हो सकता बड़ा नुकसान
यूट्यूब शॉर्ट्स को सितंबर 2020 में मोबाइल फोन के लिए लॉन्च किया गया था. अब इसके डेली व्यूज की संख्या 30 बिलियन को पार कर गई है. यूट्यूब शार्ट टीवी के लिए अपडेट लाने वाला पहला प्लटफॉर्म नहीं है, इससे पहले TikTok ने भी टीवी स्क्रीन के लिए स्पेसिफिक अपडेट निकाला था.