यूट्यूब (YouTube) अब शॉर्ट्स वीडियो (YouTube Shorts) का भी मॉनेटाइजेशन प्रोसेस शुरू कर रहा है. आसान शब्दों में बताएं तो अब YouTube शॉर्ट्स में भी Ads लगाए जा सकेंगे.
भारत में Tik Tok के बैन होने के बाद यूट्यूब ने शॉर्ट्स को शुरू किया था. ऐसे ही इंस्टाग्राम ने भी इसी फॉर्मेट को रील्स के नाम से लॉन्च किया था. बता दें टिक टोक की तरह ही ये प्लेटफॉर्म्स भी मॉनेटाइजेशन ऑप्शन को शुरू कर रहे हैं ताकि इससे क्रिएटर्स पैसे कमा सकें.
ये भी देखें: अब iPhone 14 होगा मिनटों में डिलीवर; जान लीजिये तरीका
रिपोर्ट्स की माने तो यूट्यूब जल्द ही अपने शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए पार्टनर प्रोग्राम शुरू कर सकता है. यूट्यूबर्स (Youtubers) को शॉर्ट वीडियो को मॉनेटाइज करने के लिए मिनिमम 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा . इसके अलावा जिन यूट्यूबर्स के पिछले 3 महीने में 10 मिलियन या इससे ज्यादा व्यूज आये हैं, वे भी मॉनेटाइजेशन के एलिजिबल हैं और इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी देखें: WhatsApp ला रहा बड़ा अपडेट; मैसेज को कर सकेंगे एडिट
ध्यान रहे, यूट्यूब के एड शेयरिंग मॉडल में रेवन्यू का 45 फीसदी हिस्सा क्रिएटर्स को मिलेगा जबकि 55 फीसदी हिस्सा यूट्यूब को जाएगा. इसी 55 फीसदी से 10 फीसदी यूट्यूब शार्ट वीडियोस में इस्तेमाल हुए म्यूजिक के क्रिएटर्स को देगा.