Apple ने iPhone 14 सीरीज के साथ क्रैश डिटेक्शन फीचर को इंट्रोडूस किया है. इसका मतलब यह है जब कभी भी आपकी गाड़ी क्रैश होती है आपका iPhone उसे डिटेक्ट कर के आपकी सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकता है.
ये भी देखें: Amazon-Flipkart Sale: सेल में हो गए 'ऑनलाइन फ्रॉड' के शिकार? ये 4 अंक का नंबर आपके पैसे बचा सकता है
इस फीचर को टेस्ट करने के लिए एक यूटूबर ने अपनी कार का एक्सीटेंड करवा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो दो बार किया. दरअसल TechRax नाम के एक यूट्यूबर ने कार को रिमोट कंट्रोल सेटअप के साथ तैयार किया. उसके बाद उसमे iPhone 14 Pro को बांधकर क्रैश करवा दिया.
ये भी देखें: 4 साल बाद भारत में लॉन्च होगी Google Pixel 7 सीरीज; इस दिन होगा लॉन्च
बता दें यूटूबर ने कार में रिकॉर्डिंग के लिए GoPro कैमरा लगाया हुआ था. इस क्रैश टेस्ट तो यूटूबर ने दो बार किया और दोनों ही बार iPhone 14 Pro ने क्रैश को डिटेक्ट कर लिया. इस टेस्ट के दौरान कार को भी काफी नुकसान हुआ हैऔर दूसरे क्रैश में कार के दोनों एयरबैग भी खुल गए थे.