Zoom Video Communications 1,300 एम्प्लाइज को नौकरियों से निकाल रहा है. यह वर्कफोर्स का करीब 15% हिस्सा होगा. कंपनी के सीईओ Eric Yuan ने एक ब्लॉग के माध्यम से ये जानकारी दी है.
ये भी देखें: Microsoft ने Bing और Edge के साथ ChatGPT को किया इंटीग्रेट, बदल जायेगा सर्च करने का एक्सपीरियंस!
इसके अलावा सीईओ Eric Yuan अपनी सैलरी में 98% की कटौती भी कर रहे हैं, और आने वाले समय में कोई कॉर्पोरेट बोनस भी नहीं लेंगे. बता दें एग्जीक्यूटिव लीडर्स टीम की सैलरी भी आने वाले फाइनेंसियल ईयर से 20% कम हो जाएगी.
आपको बता दें कोविड के दौरान Zoom बहुत पॉपुलर हुआ था लेकिन अब जब वर्क फ्रॉम होम ख़त्म हो रहा है ऐसे में Zoom का इस्तेमाल भी कम हो गया है. इसी के चलते जूम वीडियो कम्युनिकेशन्स के शेयर अक्टूबर 2020 के मुकाबले करीब 85 फीसदी तक गिर गए हैं.