WhatsApp के नए अपडेट में आर्काइव फोल्डर स्क्रीन के बिल्कुल टॉप पर आ गया है. चैट लिस्ट शुरू होने के ऊपर आर्काइव फोल्डर से यूजर्स खासे खुश नहीं है. ये यूजर्स के लिए अनप्लीजेंट और अनकंफर्टेबल एक्पीरियंस है. WhatsApp के पुराने वर्जनों में यह फोल्डर सबसे नीचे हुआ करता था. अगर आप भी फोल्डर की पोजीशन चेंज होने से परेशान हैं तो इसे पहले जैसे कर सकते हैं.
यूं नीचे या हाइड करें अपना व्हाट्सऐप आर्काइव
इस तरह आपका आर्काइव फोल्डर टॉप से हटकर पुरानी जगह पर चला जाएगा.