YouTube Popularity in India: सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब की भारत में लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. कंपनी ने बताया है कि भारत में इस साल मई में दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने टीवी स्क्रीन (TV Screen) पर यूट्यूब देखा, जो पिछले साल की तुलना में 45 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने यह भी बताया कि YouTube के दर्शकों की बढ़ती संख्या हिंदी, तमिल, तेलुगु और अन्य भारतीय भाषाओं में कंटेंट देखना पसंद करती है.
फिर Sonu Sood के घर पहुंची IT की टीम, बुधवार को 20 घंटे तक चला था 'सर्वे'
गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने कहा कि देश में दो करोड़ से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जो कनेक्टेड टीवी पर कंटेंट देख रहे हैं. इसलिए यह क्रांति केवल मोबाइल फोन तक सीमित नहीं है. गुप्ता ने आगे कहा कि गूगल भारत को एक लीडिंग डिजिटल इकोनॉमी बनने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. यूट्यूब और डिजिटल वीडियो इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.