ICICI बैंक ने अपना लाजवाब ‘iMobile Pay’ ऐप लॉन्च कर दिया है. ये ऐप सभी बैंकों के ग्राहकों को पेमेंट और बैंकिंग सर्विसेज की सुविधा देगा. iMobile Pay भारत में अपनी तरह की पहली सुविधा है. iMobile Pay ऐप के यूजर किसी भी बैंक अकाउंट, पेमेंट ऐप और डिजिटल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. iMobile Pay किसी एक बैंक के ग्राहकों तक सीमित नहीं है. ये कई पेमेंट या बैंकिंग ऐप रखने की जरूरत को खत्म करता है. ग्राहक इससे अपने कई बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं.