देश ने कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) को लेकर एक नई उपलब्धि हासिल की है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन की 90 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी हैं. इस तरह से करीब 70 फीसदी 18 प्लस आबादी को कम से कम एक डोज़ दे दी गई है और 24 करोड़ लोगों को 2 डोज़ लग गई हैं. आखिरी 10 करोड़ डोज़ महज 14 दिनों में दी गई. भारत में पहले 10 करोड़ डोज़ लगने में 85 दिन लगे थे तो वहीं अगले 45 दिनों में 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया गया.
Navjot Sidhu ने किया ट्वीट, कहा- पद रहे ना रहे लेकिन हमेशा राहुल- प्रियंका के साथ खड़ा रहूंगा
अगले 29 दिन में 30 करोड़ डोज़ लगाई गई. 6 अगस्त को देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया था तो 19 सितंबर को वैक्सीनेशन का आंकड़ा 80 करोड़ पहुंच गया. वहीं 80 से 90 करोड़ पहुंचने में भी इतने ही दिन लगे. बता दें कि भारत में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरूआत हेल्थवर्कर्स के लिए टीकाकरण के साथ 16 जनवरी को हुई थी , इसके बाद 1 मई से 18 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीनेशन की इजाजत मिलने के बाद टीकाकरण ने पकड़ ली