ऑडियो और एक्सेसरी के मशहूर ब्रांड boAt ने इतिहास रचा है. मेड इन इंडिया boAt लाइफस्टाइल दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा वियरेबल ब्रांड बन कर उभरा है. इस रैंक पर गूगल का fitbit भी आता है. International Data Corporation के मुताबिक सितंबर तिमाही में boAt ने wearable shipment सेगमेंट में 2.6 फीसदी पर कब्जा जमाया है. कंपनी ने अपने शिपमेंट में 4 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ कुल 3.3 मिलियन ऑडियो डिवाइस शिप की हैं. रोजाना 15,000 यूनिट सेल कर बोट ने एक तिहाई मार्केट शेयर पर कब्जा जमा लिया है. आपको बता दें इयरफ़ोन, हेडफ़ोन और स्मार्ट वॉच बनाने वाली boAt, ग्लोबल टॉप 5 वियरेबल ब्रांड की लिस्ट में आने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है.