Infinix 40X1: हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड टेक कंपनी Infinix ने 20 हजार रुपये से भी कम की कीमत में 40 इंच का बड़ा और Full-HD एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इसे Infinix 40X1 नाम दिया गया है.
Infinix 40X1 टीवी में फुल-एचडी डिस्प्ले के अलावा ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी और आईकेयर टेक्नोलॉजी भी दी गई है. Infinix 40X1 में 1GB RAM और 8GB की स्टोरेज मौजूद है. इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मौजूद है. इस टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube जैसी 5,000 ऐप्स का सपोर्ट मौजूद है. Infinix 40X1 में ऑडियो के लिए 24 वॉट बॉक्स स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो साउंड सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई और ब्लूटूथ के जरिए रिमोट कनेक्ट का सपोर्ट दिया गया है.
Infinix 40X1 की कीमत 19,999 रुपये है और इसकी सेल 6 अगस्त से Flipkart पर शुरू की जाएगी.