भारत में Infinix Zero 8i लॉन्च हो गया है. यूजर्स इस स्मार्टफोन को 9 दिसंबर से एक्सक्लूसिवली Flipkart से खरीद सकेंगे. Infinix Zero 8i में सबसे खास फीचर के तौर पर Mediatek Helio G90T प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो कि गेमिंग प्रोसेसर है और यूजर्स को शानदार गेमिंग का एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है. Infinix Zero 8i में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में यूजर्स को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है और स्लो मोशन फीचर को खास तौर से उभारा गया है. Infinix ने इस फ़ोन की इंट्रोडक्टरी प्राइस 14,999 रुपए रखा है.