भारत और चीन के सीमा विवाद के बाद बैन हुए ऐप टिकटॉक को InMobi खरीद सकता है. खबर है कि टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस भारत में अपना कारोबार बेचने की तैयारी में है. इस सौदे के लिए ग्लैंस और बाइटडांस के बीच बातचीत जारी है. ये बातचीत जापान की बड़ी टेक कंपनी सॉफ्टबैंक करवा रही है जिसका बाइटडांस और ग्लैंस दोनों कंपनियों में निवेश है. बता दें कि भारत में टिकटॉक के करीब 20 करोड़ यूजर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ये डील हो जाती है तो कंपनियों को भारत सरकार से मंजूरी लेनी होगी और माना जा रहा है कि भारत सरकार यूजर्स का डेटा भारत की सीमा में ही रखने की बात कहे. वहीं कारोबार को चीन से विदेश में निर्यात करने के लिए चीन से भी अनुमति लेनी पड़ेगी.