Instagram is not free anymore: मशहूर सोशल मीडिया ऐप Instagram के सभी फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए जल्द आपको पैसे देने होंगे. दरअसल कंपनी इंस्टाग्राम पर एक सब्सक्रिप्शन फीचर (Subscription Feature) ला रही है, जिसके तहत यूजर्स को एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट देखने के लिए पैसे देने होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में ये चार्ज होगा 89 रुपए प्रति माह जबकि अमेरिका में ये 0.99 डॉलर से लेकर 4.99 डॉलर के बीच होगा. हालांकि ये कब से होगा इसे लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम के इस नए पेड फीचर से वीडियो क्रिएटर्स को काफी फायदा होगा. क्रिएटर्स को प्लैटफॉर्म पर एक अलग टैब मिलेगा जो उन्हें सब्सक्रिप्शन की जानकारी देगा. सब्सक्रिप्शन के बाद लाइव वीडियो और स्टोरीज देखने को मिलेगी, यही नहीं यूजर्स और क्रिएटर्स बातचीत भी कर सकेंगे.
आपको बता दें कि फेसबुक (Facebook) आपके और हमारे डेटा से ही सबसे ज्यादा पैसे कमाता है. विज्ञापन इसी पर आधारित होते हैं, यूज़र डेटा और रीच के मुताबिक. बावजूद इसके अब कंपनी आपसे पैसा भी लेगी.
ये भी पढ़ें| Apple-1: 2.97 करोड़ रु में बिका Apple का पहला कंप्यूटर, 45 साल बाद भी कर रहा काम