iPhone 12 लॉन्च किए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन आईफोन 13 के बारे में लीक्स और रूमर्स का दौर शुरू हो गया है. ऐपल एनलिस्ट Ming-Chi Kuo ने ऐपल आईफोन 13 की बैटरी के बारे में कुछ नई जानकारियां शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि ऐपल पहली बार अपने आईफोन में सॉफ्ट बैटरी का इस्तेमाल करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 13 सीरीज के तहत कंपनी 4 स्मार्टफोन मॉडल्स लॉन्च करेगी और इनमें Y-Octa टच पैनल्स देखने को मिल सकते हैं. आईफोन 13 मॉडल्स का डिस्प्ले साइज आईफोन 12 डिवाइसेस के जितना ही होगा यानी आईफोन 13 के प्रो मौक्स और मिनी दोनों वेरिएंट्स आने वाले हैं.