ऐपल के अगले स्मार्टफोन यानी iPhone 13 को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले के लिए Apple ने Samsung के साथ एक खास डील की साइन की है. फोन में Samsung के एक्सक्लूसिव OLED पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा. साउथ कोरियाई वेबसाइट The Elec की रिपोर्ट के मुताबिक इन iphone मॉडल में लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) और थन फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) OLED पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं कोरियन पब्लिकेशन ETNews की रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 13 सीरीज के तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को Apple सितंबर 2021 में लॉन्च करेगा.