Jeff Bezos Space Voyage: दुनिया के सबसे बड़े रईस Jeff Bezos अंतरिक्ष के सफर से सकुशल लौट आए हैं. सुरक्षित लैंडिंग के बाद उन्होंने Thumbs up कर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया. लैंड होने के बाद बेज़ोस अपने सह यात्रियों के साथ न्यू शेपर्ड स्पेस कैप्सूल में कुछ देर बैठे रहे. अंदर बैठे-बैठे ही उन्होंने Thumb up कर बताया कि सब ठीक रहा. Blue Origin का New Shepard स्पेस कैप्सूल स्पेस लिमिट मानी जाने वाली Karman Line के पार जाकर धरती पर लौट आया.
बता दें, जेफ बेजोस की उड़ान धरती से करीब 100 किमी की ऊंचाई तक ही गयी. अंतरिक्ष की ऊंचाई नापने के मामले में जेफ ने वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनकी यह स्पेस ट्रिप करीब 11 मिनट तक चली. जेफ बेजोस के साथ उनके भाई मार्क, 82 साल की महिला अंतरिक्ष यात्री वेली फंक और 18 साल के अंतरिक्ष यात्री ओलिवर दाइमेन भी रहे.