देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio ) ने ग्राहकों को झटका देते हुए प्रीपेड रिचार्ज (prepaid recharge ) के दामों में 20 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. रविवार को जियो ने अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की जो 1 दिसंबर से लागू होंगे. नई कीमतों के बाद पुराने 75 रुपये प्लान की कीमत अब 91 रुपये होगी जबकि अनलिमिटेड प्लान के 129 रुपये वाले टैरिफ प्लान के लिए अब 155 रुपये खर्च करने होंगे. बात अगर एक साल की वैलेडिटी वाले प्लान की करें तो इसकी कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. पहले ये प्लान जहां 2399 रुपये का था अब इसके लिए 2879 रुपये खर्च करने होंगे. जियो ने डाटा एड ऑन के रेट में भी बढ़त की है. 6 GB वाला 51 रुपये का प्लान अब 61 रुपये का हो गया है जबकि 101 वाले 12 GB प्लान की कीमत 121 रुपये हो गई है.