जर्मनी की लक्जरी कार मेकर कंपनी Mercedes ने अपनी मेड इन इंडिया Mercedes Benz S Class को लॉन्च कर दिया है. 2021 S-क्लास में बाहरी स्टाइल, केबिन आराम जैसे फीचर्स के अलावा कई ड्राइविंग अपडेट्स मिलते हैं.
Mercedes Benz S Class के स्पेसिफिकेशन्स
इस कार में 12.8 इंच की मीडिया डिस्प्ले यूनिट, 27 Languages में नेचुरल वॉयस इंटीग्रेशन, 320 GB SSD, 16 GB RAM, 6991 गीगाफ्लॉप्स के साथ GPU, ओटीटी कंटेंट डिस्प्ले के साथ रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, रियर-सीट टैबलेट, जैसे कई टेक्नोलॉजी हाइलाइट्स मिलते हैं.
सभी सीटों पर मसाज फंक्शनलिटी, एयर प्यूरीफिकेशन, फ्रेगरेंस सिस्टम, फंक्शनल एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री कलर्स में लेदर अपहोल्स्ट्री, जैसे कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं.
इनके अलावा 2021 S-क्लास में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं जो ड्राइवर के साथ-साथ यात्रियों को भी सुरक्षित करने का वादा करती हैं.
जर्मन ऑटोमेकर ने Mercedes Benz S क्लास की कीमत 1.57 करोड़ रुपए रखी है. कंपनी को उम्मीद है कि ये कार ग्राहकों को खूब पसंद आने वाली है.
ये भी पढ़ें| Whatsapp डाउन, Telegram अप...देखें 6 घंटें में कैसे हुआ उलटफेर