Mahindra XUV700 की डिलीवरी का इंतजार कर रहे कस्टमर्स को कंपनी ने दिवाली गिफ्ट दिया है.
Mahindra ने बुधवार को बताया कि इस मच अवेटेड कार के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. हालांकि जिन लोगों ने डीजल इंजन वाली XUV700 बुक की है नवंबर के आखिरी हफ्ते तक इंतजार करने पड़ेगा.
Mahindra XUV700 को इंडियन कस्टमर्स का किस हद तक प्यार मिल रहा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि महज 7 मिनट में ही कार की पहली 25 हजार बुकिंग्स फुल हो गई और 2 हफ्तों में बुकिंग्स का ये आंकड़ा 65 हजार की लाइन को भी पार कर गया. अब लोग बेसब्री से इसकी डिलीवरी का इंतजार है.
वहीं, ग्राहकों के इस क्रेज को देखते हुए Mahindra ने इसकी कीमतों में 50 हजार रुपए का इजाफा कर दिया है. कंपनी ने XUV700 के इंट्रोडक्टरी मॉडल को 11.99 लाख रुपये में उतारा था लेकिन अब इसकी शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें| New Bajaj Pulsar 250 का धांसू फर्स्ट लुक आया सामने, लॉन्च से पहले टीजर Video जारी