इंडियन कार मेकर कंपनी Mahindra के लिये गुड न्यूज है. Mahindra की ऑल न्यू XUV700 को ग्लोबल एनकैप क्रैश रेटिंग में 5 स्टार मिलें हैं. यानी ये कार स्टाइल और लुक्स के साथ-साथ सेफ्टी का भी ग्रैंड कॉम्बो है. XUV700 ने बच्चों की सुरक्षा में भी 4 स्टार रेटिंग हासिल की.
सेफर कार्स फॉर इंडिया टेस्ट के तहत ग्लोबल एनकैप ने XUV700 का क्रैश टैस्ट किया. नियम के मुताबिक कार का क्रैश 64 km प्रति घंटे की स्पीड पर किया गया. जिसमें काफी अच्छे रिजल्ट दिखे और XUV300 के बाद XUV 700, 5 स्टार रेटिंग पाने वाली दूसरी कार बन गई.
बता दें XUV700 में सुरक्षा फीचर्स की भरमार है. कुल मिलाकर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, आइसोफिक्स, ABS और दो अगले Airbags ने ऐसा स्कोर पाने में मदद की.
कंपनी को उम्मीद है कि ग्लोबल एनकैप क्रैश रेटिंग में 5 स्टार मिलने से कस्टमर्स के बीच कम्पनी का विश्वास और मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें| Maruti Celerio: 'सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट' कार इंडिया में लॉन्च, कीमत भी काफी कम