Google Photos ने अनलिमिटेड स्टोरेज को फ्री ना रखने का फैसला किया है यानी यूजर्स को अब लिमिटेड 15GB ही फ्री स्टोरेज मिलेगी. नया बदलाव 1 जून, 2021 के बाद से अपलोड होने वाले फोटोज और वीडियोज के लिए होगा. अभी आप गूगल फोटोज ऐप पर अपने सभी फोटोज और वीडियो का बैकअप ले सकते हैं और अगले साल की डेडलाइन तक सभी फ़ोटो/वीडियो को फ्री में अपलोड कर सकते हैं.
दरअसल गूगल हाई क्वॉलिटी कंप्रेस्ड फोटोज के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज ऑफर करता है. आपको ये जानकारी मज़ेदार लगेगी कि अभी तक गूगल फोटोज में 4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटोज स्टोर हो चुके हैं. हर हफ्ते इस ऐप में 28 बिलियन नई तस्वीरें और विडियो अपलोड किये जाते हैं.