WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव क्या किया, लोगों ने उससे मुंह ही मोड़ लिया. हाल में टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने ‘सिग्नल ऐप’ इस्तेमाल करने का ट्वीट किया था. अब भारत में भी कई कॉरपोरेट हस्तियों ने सिग्नल ऐप इस्तेमाल करने की जानकारी दी है. महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सिग्नल ऐप इंस्टॉल कर लिया है. अब उन्हें जल्द ही सिग्नल के जादुई संदूक खुलने का इंतजार है. वहीं, Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी सिग्नल ऐप इंस्टॉल किए जाने की जानकारी दी. जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी ने भी अपने कर्मचारियों के बीच ऑफिशियल कामकाज में WhatsApp को छोड़कर सिग्नल और टेलीग्राम जैसे ऐप पर जाने की बात कही है. कंपनी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस मैनेजर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.