Maruti Celerio: 'सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट' के टैग के साथ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मिड-हैचबैक सेगमेंट में अपनी एक दम नई Maruti Celerio बुधवार को लॉन्च कर दी. इस कार के बारे में कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68Km का माइलेज देगी.
प्रदूषण भी करती है कम
Maruti का दावा है कि नई Celerio कम प्रदूषण करती है.
ज्यादा स्पेशियस
नई Celerio में पहले से ज्यादा इंटीरियर स्पेस है. इसी के साथ कार में ड्राइवर और को-ड्राइवर का लेग रूम भी बढ़ा है.
नए जमाने के फीचर्स
Maruti ने इसमें नए जमाने के कई फीचर्स जोड़े हैं. जैसे पुश स्टार्ट बटन, ऑटो गियर शिफ्ट, 7 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, जो एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो की कनेक्टिविटी और वॉयस रिकॉग्निशन के साथ आता है. स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल भी मिलता है.
सेफ्टी पर भी फोकस
मारूति ने नई सेलेरियो को 5वीं पीढ़ी के हियरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है, जो क्रैश की स्थिति में नुकसान को कम करता है.
कीमत
कंपनी ने नई Celerio को 4.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. जो टॉप मॉडल के लिए 6.94 लाख रुपये तक जाती है. इसमें CNG इंजन का ऑप्शन भी मौजूद होगा.
ये भी पढ़ें| Tata के वाहनों पर अब आसानी से मिलेगा लोन, Bank Of India के साथ करार