Maruti Suzuki की पॉपुलर कार Celerio नए अवतार में लॉन्च होने को तैयार है.
सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट
कंपनी का दावा है कि ऑल न्यू Celerio देश की 'सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट' पेट्रोल कार होगी. मात्र 11 हजार रुपये देकर आप इस हैचबैक को बुक कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक नए पेट्रोल इंजन, स्टाइलिश डिजाइन और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ बिलकुल नई Celerio एक ऑल-राउंडर है.
अगली पीढ़ी की कार
Maruti Suzuki बता चुकी है कि न्यू Celerio में अगली पीढ़ी का K-सीरीज डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन दिया जाएगा. जो माइलेज को बढ़ाने में मदद करेगा.
फीचर्स और लॉन्चिंग
Maruti Celerio के डिजाइन को नई ग्रिल, न्यू हेड लाइट डिज़ाइन से भी अपडेट किया जाएगा. गाड़ी का ओवरऑल प्रोफाइल अब पहले से ज्यादा राउंडेड होगा. कार एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी 2021 Celerio में नए फीचर्स, कंफर्ट और सेफ्टी का ध्यान रखेगी. मारुति की ये ऑल न्यू कार 10 नवंबर को लॉन्च की जाएगी.
ये भी पढ़ें| One Plus 9 पर मिल रहा है 7,000 रुपये का डिस्काउंट, देखें Amazon की डील