MG Motor India ने बुकिंग के मामले में अपना एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. कंपनी ने अपनी नई कार Astor SUV के लिए बुकिंग 21 अक्टूबर 11 बजे से शुरू की है. दिलचस्प ये है कि बुकिंग खुलने के 20 मिनट के अंदर ही कंपनी को 5000 से अधिक बुकिंग ऑर्डर मिले. कंपनी ने 25,000 रुपये के टोकन अमांउट पर इसकी बुकिंग शुरू की थी. खास बात ये है कि 2021 में MG Astor की सिर्फ 5000 यूनिट ही डिलीवर करने की घोषणा की है. हालांकि, कंपनी ने ये भी बताया है कि अभी साल 2022 के लिए बुकिंग खुली हुई है.
यह भी पढ़ें: New Bajaj Pulsar 250 का धांसू फर्स्ट लुक आया सामने, लॉन्च से पहले टीजर Video जारी
बता दें MG Astor को कंपनी ने 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. जबकि अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 16,78,000 रुपये है. मार्केट में MG Astor की टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और Renault Duster से है.